पुंछ: जम्मू कश्मीर में व्यापारियों ने पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) के व्यापारियों पर एकाधिकार वाले रुख अपनाने का आरोप लगाते हुए उनके साथ व्यापार निलंबित करने की चेतावनी दी है।
दोनों ओर के व्यापारियों की एक बैठक चकन दा बाग व्यापार चौकी पर हुई। इसमें भारतीय व्यापारियों ने कहा कि पाकिस्तानी पक्ष उन सभी जिंसों की अनुमति दे जिन पर दोनों पक्षों में सहमति बनी थी। एक भारतीय व्यापारी अरुण कुमार ने कहा,‘कुछ जिंसों में उरी, कश्मीर में तो कारोबार होता है लेकिन पाकिस्तानी पक्ष उनमें यहां व्यापार नहीं करता।’
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)