इंडियन ओवरसीज बैंक ने ब्याज दर 0.10 प्रतिशत बढ़ाया, इस दिन से लागू होंगी नई दरें

इंडियन ओवरसीज बैंक (Indian Overseas Bank) ने विभिन्न अवधि के कर्ज पर कोष की सीमांत लागत आधारित ब्याज दर (MCLR) 0.10 प्रतिशत बढ़ा दी है. बैंक ने शेयर बाजार (Share Market) को दी सूचना में कहा कि बैंक ने 10 जुलाई, 2022 से एमसीएलआर में संशोधन किया है.

इंडियन ओवरसीज बैंक ने ब्याज दर 0.10 प्रतिशत बढ़ाया, इस दिन से लागू होंगी नई दरें

इंडियन ओवीसीज बैंक ने ब्याज दर 0.10 प्रतिशत बढ़ा दी है. (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

सार्वजनिक क्षेत्र के इंडियन ओवरसीज बैंक (Indian Overseas Bank) ने विभिन्न अवधि के कर्ज पर कोष की सीमांत लागत आधारित ब्याज दर (एमसीएलआर) 0.10 प्रतिशत बढ़ा दी है. बैंक ने शुक्रवार को शेयर बाजार (Share Market) को दी सूचना में कहा, ‘बैंक ने 10 जुलाई, 2022 से एमसीएलआर में संशोधन किया है.'नई दरें 10 जुलाई से प्रभाव में आएंगी. इस संशोधन के बाद एमसीएलआर आधारित ब्याज दरें 6.95 प्रतिशत से 7.55 प्रतिशत होगी.

एक साल के लिये एमसीएलआर को बढ़ाकर 7.55 प्रतिशत कर दिया गया है जो अबतक 7.45 प्रतिशत था. इसी मानक दर पर वाहन, व्यक्तिगत और आवास ऋण जुड़े होते हैं. वहीं दो और तीन साल के लिये एमसीएलआर भी 0.10 प्रतिशत बढ़ाकर 7.55 प्रतिशत कर दिया गया है. एक दिन से लेकर छह महीने की अवधि के लिये एमसीएलआर को 0.10 प्रतिशत बढ़ाकर 6.95-7.50 प्रतिशत कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें: 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

"महाराष्‍ट्र कांग्रेस के हाल के मामलों पर हाईकमान नाराज": NDTV से बोले कांग्रेस नेता नसीम खान | पढ़ें



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)