Indiabulls Real Estate 6.46 करोड़ रुपये की मुनाफाखोरी का दोषी, लौटाएगा पैसे : NAA

एक घर खरीदार द्वारा दायर याचिका पर मुनाफाखोरी-रोधी महानिदेशालय (डीजीएपी) ने मामले की जांच की और बिल्डर को मुनाफाखोरी का दोषी पाया. घर खरीदार ने आरोप लगाया था कि इंडियाबुल्स रियल एस्टेट ने विशाखापत्तनम में स्थित सिएरा-विजाग परियोजना में आईटीसी लाभ नहीं दिया.

Indiabulls Real Estate 6.46 करोड़ रुपये की मुनाफाखोरी का दोषी, लौटाएगा पैसे : NAA

इंडियाबुल्स को NAA ने पाया मुनाफाखोरी का दोषी. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

नई दिल्ली:

रियल एस्टेट बिजनेस में काफी बड़ी कंपनी इंडियाबुल्स रियल एस्टेट को 6.46 करोड़ रुपये की मुनाफाखोरी का दोषी पाया गया है. राष्ट्रीय मुनाफाखोरी-रोधी प्राधिकरण (एनएए) ने इंडियाबुल्स रियल एस्टेट को 6.46 करोड़ रुपये से अधिक के इनपुट टैक्स क्रेडिट का लाभ घर खरीदारों को नहीं देने का दोषी पाया है. एनएए ने पाया कि जीएसटी लागू होने के बाद कीमतों में हुई कमी का लाभ घर खरीदारों को नहीं दिया गया.

एक घर खरीदार द्वारा दायर याचिका पर मुनाफाखोरी-रोधी महानिदेशालय (डीजीएपी) ने मामले की जांच की और बिल्डर को मुनाफाखोरी का दोषी पाया. घर खरीदार ने आरोप लगाया था कि इंडियाबुल्स रियल एस्टेट ने विशाखापत्तनम में स्थित सिएरा-विजाग परियोजना में आईटीसी लाभ नहीं दिया.

एनएए ने 24 जून के अपने आदेश में कहा कि उक्त धनराशि 18 प्रतिशत की दर से ब्याज के साथ घर खरीदारों को वापस की जाए. मुनाफाखोरी की रकम तीन महीने के भीतर घर खरीदारों को देनी होगी.

घर खरीदने का सपना हो रहा और महंगा, अब LIC Housing Finance ने भी होम लोन पर बढ़ा दी ब्याज दर

लॉरियल इंडिया भी मुनाफाखोरी का दोषी

एनएए ने लॉरियल इंडिया को 186.39 करोड़ रुपये से अधिक की मुनाफाखोरी का दोषी पाया है. एनएए ने पाया कि लॉरियल ने जीएसटी दर में कटौती का लाभ ग्राहकों को नहीं दिया. मुनाफाखोरी रोधी महानिदेशालय (डीजीएपी) की जांच में पाया गया कि लॉरियल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने 15 नवंबर 2017 से फेस वाश, शैम्पू, बालों के रंग, कंडीशनर और कुछ मेकअप उत्पादों पर कर 28 प्रतिशत से घटाकर 18 प्रतिशत किए जाने का लाभ ग्राहकों को नहीं दिया.

एनएए ने मुनाफाखोरी की 50 प्रतिशत राशि या 93.19 करोड़ रुपये केंद्रीय उपभोक्ता कल्याण कोष (सीडब्ल्यूएफ) में और शेष राशि राज्यों के सीडब्ल्यूएफ में जमा कराने का आदेश दिया. साथ ही इन उत्पादों की कीमतों को कम करने का निर्देश भी दिया गया है

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

Video : “मकान बिकाऊ है, उत्पीड़न के कारण पलायन को मजबूर”, क्यों यूपी में लगे ये पोस्टर, बता रहे हैं सौरभ शुक्ला



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)