खास बातें
- अमेरिका की ओबामा सरकार की तरह की भारत में भी अमीरों पर ज्यादा टैक्स लगाने की तैयारी हो रही है।
New Delhi: अमेरिका की ओबामा सरकार की तरह की भारत में भी अमीरों पर ज्यादा टैक्स लगाने की तैयारी हो रही है। अखिल भारतीय प्रबंधन संघ की सालाना बैठक में गृह मंत्री पी चिदंबरम ने कहा कि ये वक्त की जरूरत है कि सरकार अपनी आमदनी बढ़ाए और इसके लिए काफी सीमित संसाधन हैं। वित्तमंत्री चिदंबरम ने कई लोक−लुभावन बजट पेश किए थे और इसका एहसास उन्हें भी है। चिदंबरम ने कहा कि वित्त मंत्री रहते उन्होंने टैक्स दरों में कटौती की थी इसलिए अब खासकर अमीरों को ज्यादा टैक्स देने के लिए तैयार रहना चाहिए। उन्होंने ये भी कहा कि कई लोगों को ये सुझाव पसंद नहीं आएगा फिर भी वो इस तरह का सुझाव रखने की हिम्मत दिखा रहे हैं।