नई दिल्ली:
देश की शीर्ष कार निर्माता मारुति सुजुकी ने कहा कि भारत में विश्व का सबसे बड़ा कार विनिर्माता बनने की क्षमता है और उम्मीद जताई कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भारत को विनिर्माण केंद्र बनाने के आह्वान के मद्देनजर विनिर्माण को प्रभावित करने वाली वजहें खत्म होंगी।
मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी केनिची अयुकावा ने ‘मेक इन इंडिया’ अभियान शुरू होने के मौके पर कहा, सरकार की विभिन्न नीतियों, प्रक्रियाओं, नियमों और कुछ कानूनों को जिस तरह लागू किया गया है उससे भारत में उत्पाद लागत बढ़ेगी।
अयुकावा ने कहा कि भारत ऐसा देश नहीं है जहां कारोबार करना सबसे आसान हो। उन्होंने कहा, हमें पूरा भरोसा है कि प्रधानमंत्री के ‘मेक इन इंडिया’ कार्यक्रम के तहत वे कारक तेजी से खत्म होंगे, जो विनिर्माण की प्रतिस्पर्धात्मकता को प्रभावित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसा होने पर भारत विश्व के विनिर्माण करने वाले सबसे अधिक प्रतिस्पर्धी देशों में शामिल हो जाएगा।
मोदी के मेक इन इंडिया अभियान का स्वागत करते हुए उन्होंने कहा कि मारुति सुजुकी उन कुछ पहली बहुराष्ट्रीय कंपनियों में शामिल है, जिन्होंने 1983 में भारत में बड़ा विनिर्माण परिचालन शुरू किया।