जानी-मानी टेक्नोलॉजी कंपनी Apple के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) टिम कुक इस समय अपनी पहली आधिकारिक भारत यात्रा पर हैं... उनका यह भारत दौरा इस संदर्भ में बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि कंपनी ने हाल ही में अपने आईफोन की बिक्री में पहली बार गिरावट दर्ज की, और इन दिनों कंपनी भारत जैसे नए बाज़ारों की खोज में है... एप्पल प्रमुख ने NDTV के विक्रम चंद्रा को एक्सक्लूसिव इंटरव्यू दिया, जिसके मुख्य अंश इस प्रकार हैं...
- मैं लोगों, यहां की संस्कृति और कारोबार करने का तरीका सीखने-समझने भारत आया था... यह समझने आया था कि यहां के लोगों की दलचस्पी किसमें है, और उनकी आशाएं-आकांक्षाएं क्या हैं, और अब मैं इन मुद्दों पर पहले से ज़्यादा जानकारी लेकर जा रहा हूं...
- मुझे यहां आते ही ऐसा लगा, जैसे मैं यहीं का हूं, और इसी समुदाय का हिस्सा हूं...
- क्रिकेट मुझे बेहद रोमांचक लगा... बहुत ज़्यादा ऊर्जा, बहुत ज़्यादा उत्तेजना आप महसूस करते हैं, मुझे पसंद आया... मैं पूरी तरह इसका दीवाना हो गया हूं... (टिम कुक ने बुधवार को कानपुर में आईपीएल का मैच देखा...)
- भारतीय काबिलियत अविश्वसनीय है...
- एप्पल भारत के बारे में रणनीतिक दृष्टिकोण से दोबारा सोच रहा है... मैं यहां सीखने-समझने आया हूं...
- हमने एक कदम पीछे लिया है, और अब भारत को समग्र रूप से देख रहे हैं...
- अलग-अलग दृष्टिकोणों से भारत को देख रहे हैं... जहां तक एप्पल रिटेल का सवाल है, हमें भारत में एप्पल रिटेल का भविष्य उज्ज्वल नज़र आता है...
- अब हम भारत को अधिक रणनीतिक रूप से देख रहे हैं... अब हम भारत की ओर ग्लोबल दृष्टिकोण से देख रहे हैं...
- हम भारत में अपनी काफी ऊर्जा खर्च कर रहे हैं... सो, यहां एक तिमाही के लिए नहीं, 1,000 सालों के लिए आए हैं...
- हम सबसे ज़्यादा कमाने की तरफ ध्यान नहीं देते, हम सबसे बढ़िया बनाने पर ध्यान देते हैं... हम लंबी अवधि की योजनाएं बनाते हैं, और स्तर को नीचे नहीं आने देते...
- पूरा भरोसा है कि भारत की भौगोलिक स्थिति और यहां हो रहे सुधारों की वजह से इनका भविष्य बेहद उज्ज्वल है... हम उसका हिस्सा बनना चाहते हैं...
- भारत में शुल्क और कर ही मुख्य चुनौतियां हैं...
- हमारा मुनाफा भारत में ज़्यादा नहीं है, और हमें एहसास है कि हमारी कीमतें ऊंची हैं... हम ऐसे काम करना चाहते हैं, ताकि उन्हें कम किया जा सके...
- हम चाहते हैं, हमारे ग्राहक सभी सेवाओं का उपयोग कर सकें, और हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि अगर देश में कुछ अनूठा है, तो हमारे किसी भी उत्पाद से पहले हमने उसके बारे में योजना बनाई हो...
- भीतर से हम सादगी में यकीन करते हैं... हमारा काम है जटिल टेक्नोलॉजी को आप तक इस तरह पहुंचाना, ताकि आप वे सब कर सकें, जो पहले कभी नहीं किया...
- भारत बहुत बड़ा देश है, और हमें कई रास्तों से यहां के बारे में सोचना होगा...
- मैं सोचता हूं, किस तरह स्टीव जॉब्स के जाने से हुए नुकसान से एप्पल को उबार सकूं...
- स्टीव जॉब्स कुछ भी बनाने में लोगों की मदद किया करते थे... उन्हें पसंद आता, जो हमने एप्पल पेंसिल के साथ किया...
- हमने अपने ग्राहकों का साथ दिया, उनके साथ खड़े हुए, क्योंकि हमें भरोसा था कि वे हमसे यही चाहते हैं कि हम उनके डेटा को सुरक्षित रखने में मदद करें...
- हम खुद को 'ताकतवर' के रूप में नहीं देखते, हम लोगों को 'ताकतवर' बनाना चाहते हैं...
- स्टीव जॉब्स ने मुझे अपनी भारत यात्रा के बारे में बताया था कि किस तरह उन्हें यहां प्रेरणा पाने में मदद मिली थी...
- भारत में विभिन्न भाषाओं के लिए उत्पाद बनाने को लेकर विचार कर रहे हैं...