यह ख़बर 31 मई, 2013 को प्रकाशित हुई थी

भारत, चीन के उपभोक्ताओं को सोने की कीमतें बढ़ने की उम्मीद : डब्ल्यूजीसी

खास बातें

  • अप्रैल में सोने की कीमतों में तेज गिरावट के बाद भारत और चीन में उपभोक्ताओं को कीमतों में तेजी आने के आसार दिखाई पड़ रहे हैं और उन्हें लगता है कि अगले पांच साल में सोने की कीमतें बढ़ेंगी।
मुंबई:

अप्रैल में सोने की कीमतों में तेज गिरावट के बाद भारत और चीन में उपभोक्ताओं को कीमतों में तेजी आने के आसार दिखाई पड़ रहे हैं और उन्हें लगता है कि अगले पांच साल में सोने की कीमतें बढ़ेंगी। वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (डब्ल्यूजीसी) ने आज एक अनुसंधान में यह बात कही।

डब्ल्यूजीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अराम शीशमण्यन ने कहा, डब्ल्यूजीसी के नए अध्ययन से पता चलता है कि 82 प्रतिशत एशियाई लोगों का मानना है कि सोने की कीमतें अगले पांच साल में बढ़ेंगी या स्थिर रहेंगी। सोने में गिरावट के चलते उपभोक्ताओं को इसमें निवेश का अवसर दिखने से सोने की मांग बढ़ी है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

रिपोर्ट के मुताबिक, मई, 2013 में 45 प्रतिशत चीनी और भारतीय उपभोक्ताओं ने कहा कि पिछले कुछ महीनों में उन्होंने सोने में निवेश किया।