पहले आयकर रिफंड में वक्त लगता था, पर अब यह तीन सप्ताह के अंदर हो जाता है : पीएम मोदी

पहले आयकर रिफंड में वक्त लगता था, पर अब यह तीन सप्ताह के अंदर हो जाता है : पीएम मोदी

देश की आजादी की 70वीं वर्षगांठ के मौके पर देश को संबोधित किया पीएम ने

खास बातें

  • पीएम बोले- कम से कम समय में आधार कार्ड, पासपोर्ट जारी करने का लक्ष्य पाया
  • लाल किले से पीएम ने कहा- आयकर रिफंड अब तीन हफ्ते में हो जाता है
  • उन्होंने कहा- मात्र 50 रुपए में मिलता है LED बल्ब
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि उनकी सरकार का उद्देश्य देश के सामान्य नागरिक के जीवन में बदलाव लाने पर है. उन्होंने कहा कि कम से कम समय में आधार कार्ड व पासपोर्ट जारी करने तथा आयकर रिफंड की उपलब्धि को सफलता पूर्वक प्राप्त कर लिया गया है.

देश की आजादी की 70वीं वर्षगांठ के मौके पर लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, "लोग पुलिस अधिकारियों से ज्यादा आयकर अधिकारियों से डरते हैं, खासकर मध्यम वर्ग के लोग. मैं इसे बदलना चाहता हूं."

उन्होंने कहा, "पहले आयकर रिफंड में काफी वक्त लगता था, लेकिन अब यह तीन सप्ताह के अंदर हो जाता है." मोदी ने कहा, इसी तरह पासपोर्ट बनवाने में पहले छह से आठ महीने का वक्त लगता था, लेकिन अब यह कुछ सप्ताह में ही बन जाता है, भले ही आज की तारीख में सालाना लगभग दो करोड़ लोग पासपोर्ट के लिए आवेदन करते हैं. पहले सालाना लगभग 20 हजार लोग पासपोर्ट के लिए आवेदन करते थे.

उन्होंने अपने भाषण में कहा, "हमने 70 करोड़ भारतीयों को अधार कार्ड तथा सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से जोड़ा है."
प्रधानमंत्री मोदी ने ऊर्जा के मुद्दे पर कहा कि उनकी सरकार का ध्यान ऊर्जा के नवीकरणीय स्रोतों पर है, खासकर सौर व पवन ऊर्जा पर. उन्होंने कहा कि बाजार में 350 रुपये में मिलने वाले एलईडी बल्ब को उनकी सरकार मात्र 50 रुपये में उपलब्ध करा रही है. मोदी ने कहा कि अब तक, ऐसे 13 करोड़ बल्ब वितरित किए जा चुके हैं और हमारा लक्ष्य 77 करोड़ बल्ब वितरित करना है. इन 70 करोड़ एलईडी बल्बों से 1.25 लाख करोड़ रुपये कीमत की 20 हजार मेगावाट बिजली की बचत होगी.

उन्होंने कहा कि सुदूरवर्ती इलाकों तक बिजली पहुंचाने के लिए 50 हजार किलोमीटर पारेषण (ट्रांसमिशन) लाइन का निर्माण किया गया है, जबकि पहले यह 30-35 हजार किलोमीटर थी. प्रधानमंत्री ने कहा, "बिजली की सुविधा से महरूम 18 हजार गांवों में से 10 हजार गांवों तक बिजली पहुंचाई जा चुकी है." उन्होंने कहा, "आजादी के 60 साल के बाद केवल 14 करोड़ एलपीजी (रसोई गैस) का कनेक्शन दिया गया था, जबकि हमने मात्र 60 सप्ताह के अंदर चार करोड़ नए कनेक्शन दिए."

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com