गलत रिटर्न भरने वाले वेतनभोगी करदाताओं पर रहेगी आयकर विभाग की नजर

आयकर विभाग ने वेतनभोगी कर्मचारियों को गलत आयकर रिटर्न(आईटीआर) दाखिल करने के प्रति आगाह किया है.

गलत रिटर्न भरने वाले वेतनभोगी करदाताओं पर रहेगी आयकर विभाग की नजर

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

नई दिल्ली:

आयकर विभाग ने वेतनभोगी कर्मचारियों को गलत आयकर रिटर्न(आईटीआर) दाखिल करने के प्रति आगाह किया है. विभाग ने कहा है कि ऐसे करदाताओं के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी तथा उनके नियोक्ताओं को भी इस संबंध में सूचित किया जाएगा. विभाग ने ऐसे करदाताओं को अपनी रिटर्न में आय कम बताने या कटौती को बढा चढाकर दिखाने जैसे हथकंडे अपनाने के प्रति आगाह किया है. विभाग के बेंगलुरू स्थित केंद्रीय प्रसंस्करण केंद्र सीपीसी ने इस बारे में करदाताओं को परामर्श भी जारी किया है.

इस श्रेणी के करदाताओं से कहा गया है कि गलत लाभ के लिए गलत कर सलाहकारों के चक्कर में नहीं पड़ें. विभाग के अनुसार रिटर्न में आय कम दिखाना या कटौती बढ़ाचढ़ाकर दिखाना विभिन्न धाराओं के तहत दंडनीय है और आयकर कानून की धाराओं के तहत अभियोजन किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें : आयकर विभाग ने कहा, पैन व टैन के लिए चलेगा कंपनी पंजीकरण प्रमाणपत्र

उल्लेखनीय है कि विभाग की जांच शाखा ने जनवरी में एक ऐसे गिरोह का खुलासा किया था जो कर्मचारियों को फर्जी तरीके से कर रिफंड हासिल करने में मदद करता है. सीबीआई ने हाल ही में इस मामले में आपराधिक मामला दर्ज किया है. वेतनभोगी करदाताओं के लिए कर दाखिल करने का सत्र हाल ही में शुरू हुआ है. केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने वेतनभोगी करदाताओं के लिये नये आईटीआर फार्म को हाल ही में अधिसूचित किया.

VIDEO : पीएनबी घोटाला मामले में 5 और लोग हुए गिरफ्तार​
 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com