कालेधन पर वार : आयकर विभाग ने बैंक जमा और लेनदेन की जांच प्रक्रिया शुरू की

कालेधन पर वार : आयकर विभाग ने बैंक जमा और लेनदेन की जांच प्रक्रिया शुरू की

प्रतीकात्मक चित्र

नई दिल्ली:

आयकर विभाग ने संभावित काले धन के मामलों का पता लगाने के लिए बैंक जमाओं तथा लेनदेन की जांच की प्रक्रिया शुरू की है. विभाग ने कहा है कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना (पीएमजीकेवाई) के तहत पुराने नोटों में धन की घोषणा का आखिरी मौका समाप्त होने के बाद कालाधन धारकों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

आयकर के प्रमुख आयुक्त एके चौहान ने व्यापार संगठनों, चार्टर्ड अकाउंटेंट तथा अन्य पेशेवरों के साथ परिचर्चा में कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत नकद और जमा की घोषणा उसकी इकाई द्वारा की जा सकती है जिसके पास वह है. यह घोषणा किसी और के नाम पर नहीं की जा सकती.

उन्होंने कहा, 'हम बैंक खातों में जमा की पहचान और जांच की प्रक्रिया में हैं. जो लोग इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं उन्हें पीएमजीकेवाई का लाभ उठाना चाहिए. हम आंकड़ों का विश्लेषण करने की प्रक्रिया में हैं. हमें वित्तीय खुफिया इकाई और अन्य से ये आंकड़े मिले हैं.' चौहान ने कहा कि यह योजना बंद होने के बाद टैक्स चोरी करने वालों को काफी मुश्किल आएगी.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com