नई दिल्ली:
फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और देश में डिजिटल विस्तार पर चर्चा की।
गुरुवार को दिल्ली पहुंचे जुकरबर्ग आज शाम मोदी से मिले, लेकिन न तो प्रधानमंत्री कार्यालय और न ही फेसबुक ने बैठक के बारे में कोई जानकारी दी है।
इससे पहले, दिन में वह दूरसंचार और सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) मंत्री रवि शंकर प्रसाद से भी मुलाकात की थी।
जुकरबर्ग अमेरिका के ऐसे तीसरे जाने-माने सीईओ (मुख्य कार्यपालक अधिकारी) हैं जो पिछले कुछ सप्ताह में भारत की यात्रा पर आए हैं। इससे पहले, आमेजन के जेफ बेजोस तथा माइक्रोसाफ्ट के सत्य नडेला भारत आए थे।
उल्लेखनीय है कि जुकरबर्ग ने कहा था कि वह यह चर्चा करना चाहते हैं कि गांवों को इंटरनेट से जोड़ने में फेसबुक क्या भूमिका निभा सकती है।