Google ने कोविड वैक्सीनेशन की सख्त पॉलिसी अपनाई. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
एक रिपोर्ट की मानें तो दिग्गज इंटरनेट कंपनी Google ने अपने कर्मचारियों को चेतावनी दी है कि अगर उन्होंने कंपनी की कोविड-19 वैक्सीनेशन की नीतियों का पालन नहीं किया तो कंपनी उनकी सैलरी काटने या उन्हें बर्खास्त करने तक जैसे कदम उठा सकती है. कोरोनावायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते प्रसार के बीच कोविड-19 वैक्सीनेशन को लेकर तेजी दिखाई जा रही है, लेकिन इस बीच एक मीडिया रिपोर्ट में गूगल के एक आंतरिक दस्तावेज के हवाले से बताया गया है कि कंपनी में वैक्सीनेशन सुनिश्चित कराने के लिए ऐसी चेतावनी दी जा रही है.
CNBC ने अपनी एक रिपोर्ट में कंपनी के आंतरिक दस्तावेजों का हवाला देते हुए बताया है कि Alphabet Inc. ने अपने कर्मचारियों को चेतावनी दी थी कि वो 3 दिसंबर,2021 तक अपने वैक्सीनेशन का स्टेटस बताएं या अगर किसी वजह से वैक्सीन नहीं ले पा रहे हैं, तो छूट के लिए अप्लाई करें. जो लोग 18 जनवरी तक वैक्सीनेशन पॉलिसी का पालन नहीं करते हैं, उन्हें 30 दिनों के लिए 'पेड एडमिनिस्ट्रेटिव लीव' पर रख दिया जाएगा. रिपोर्ट में बताया गया है कि गूगल ने कहा था कि इस लीव के बाद उन कर्मचारियों को बिना सैलरी के छह महीनों की छुट्टी पर भेज दिया जाएगा, जिसके बाद आखिर में उन्हें कंपनी से निकाल दिया जाएगा.
बता दें कि यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका में कोविड-19 महामारी की शुरुआत के बाद से इस संक्रमण से 8 लाख से ज्यादा लोगों की मौतें हो चुकी हैं. वहीं, ओमिक्रॉन ने सबकी चिंताएं बढ़ा दी हैं. कैलिफोर्निया के टेक इंडस्ट्री हब सिलिकॉन वैली में भी कोविड के मामले बढ़े हैं, ऐसे में वैक्सीनेशन की मुहिम तेज की जा रही है.
पिछले दिनों बाइडेन प्रशासन ने फेडरल कॉन्ट्रैक्टर्स के लिए देशभर में टीका लेना अनिवार्य कर दिया है. हालांकि, कई राज्यों में इसका विरोध हो रहा है.
कॉरपोरेट कंपनियां अपने कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम से वापस ऑफिस बुलाने की कोशिश कर रही हैं. गूगल ने भी पिछले दिनों कहा थाकि वो बाइडेन प्रशासन के वैक्सीनेशन आदेश का पालन करेगा. ऐसा लगता है कि इसी कोशिश में गूगल ने अपने कर्मचारियों के लिए वैक्सीन लेने के लिए सख्त पॉलिसी बनाई है.