जियो के बाद आइडिया भी सस्ता मोबाइल हैंडसेट लाने की तैयारी में

सस्ते मोबाइल के लिए विनिर्माताओं के साथ काम कर रही है आइडिया सेल्यूलर

जियो के बाद आइडिया भी सस्ता मोबाइल हैंडसेट लाने की तैयारी में

प्रतीकात्मक फोटो.

खास बातें

  • प्रस्तावित हैंडसैट सब्सिडी वाला मोबाइल नहीं होगा
  • आइडिया का विलय वोडाफोन में प्रस्तावित
  • हैंडसैट की कीमत कम करने की दिशा में काम जारी
मुंबई:

दूरसंचार कंपनी आइडिया सेल्यूलर ने आज कहा कि मोबाइल फोनों की कीमतें घटाने के लिए वह हैंडसैट विनिर्माता कंपनियों के साथ काम कर रही है. हालांकि कंपनी ने स्पष्ट किया है कि यह प्रस्तावित हैंडसैट सब्सिडी वाला मोबाइल नहीं होगा.

यह भी पढ़ें-  Reliance Jio के 'मुफ्त' Jio Phone के जवाब में Airtel ने बनाया यह प्लान

उल्लेखनीय है कि आदित्य बिड़ला समूह की कंपनी आइडिया का विलय वोडाफोन में प्रस्तावित है.

VIDEO : जियो का फोन

आइडिया के प्रबंध निदेशक हिमांशु कपानिया ने विश्लेषकों को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि कंपनी मोबाइल हैंडसैट की कीमत कम करने की दिशा में काम कर रही है. कपानिया ने कहा कि किसी हैंडसैट के लिए आदर्श कीमत 2500 रुपये होगी.
(इनपुट भाषा से)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com