यह ख़बर 29 जनवरी, 2014 को प्रकाशित हुई थी

आईसीआईसीआई बैंक का शुद्ध लाभ तीसरी तिमाही में 13 प्रतिशत बढ़ा

मुंबई:

आईसीआईसीआई बैंक का एकल आधार पर शुद्ध लाभ चालू वित्तवर्ष 2013-14 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 13 प्रतिशत बढ़कर 2,532 करोड़ रुपये हो गया। इससे पूर्व वित्तवर्ष 2012-13 की इसी तिमाही में बैंक का शुद्ध लाभ 2,250 करोड़ रुपये रहा था।

एकीकृत आधार पर बैंक का शुद्ध लाभ आलोच्य तिमाही में 8.6 प्रतिशत बढ़कर 2,872.3 करोड़ रुपये हो गया, जो इससे पूर्व वित्तवर्ष की इसी तिमाही में 2,645 करोड़ रुपये रहा था।

एकल आधार पर बैंक की कुल आय चालू वित्तवर्ष की तीसरी तिमाही में बढ़कर 14,255.96 करोड़ रुपये हो गई जो, इससे पूर्व वित्तवर्ष की इसी तिमाही में 12,352.91 करोड़ रुपये रही थी। आलोच्य तिमाही में बैंक का परिचालन लाभ 29 प्रतिशत बढ़कर 4,439 करोड़ रुपये रहा, जो एक वर्ष पूर्व इसी तिमाही में 3,453 करोड़ रुपये रही थी।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com