हुंदै ने बाजार में उतारा क्रेटा का नया संस्करण, 13.51 लाख है शुरुआती कीमत

पेट्रोल संस्करण को छह-स्पीड वाले मैनुअल और ऑटोमैटिक (आईवीटी) ट्रांसमिशन के साथ उतारा गया है. इनकी कीमत क्रमश: 13.51 लाख रुपये और 17.22 लाख रुपये हैं.

हुंदै ने बाजार में उतारा क्रेटा का नया संस्करण, 13.51 लाख है शुरुआती कीमत

पेट्रोल संस्करण को छह-स्पीड वाले मैनुअल और ऑटोमैटिक (आईवीटी) ट्रांसमिशन के साथ उतारा गया है

नई दिल्ली:

हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) ने अपनी लोकप्रिय एसयूवी क्रेटा का नया संस्करण उतारा है. इसकी शोरूम कीमत 13.51 लाख रुपये से 18.18 लाख रुपये के बीच है. कंपनी ने मंगलवार को कहा कि नए क्रेटा नाइट संस्करण की पेशकश के साथ एचएमआईएल एक बार फिर ग्राहकों के लिए एसयूवी का एक रोमांचक विकल्प पेश कर रही है. यह उनकी ‘बोल्ड' और ‘स्पोर्टी' डिजाइन की आकांक्षा से मेल खाता है.

पेट्रोल संस्करण को छह-स्पीड वाले मैनुअल और ऑटोमैटिक (आईवीटी) ट्रांसमिशन के साथ उतारा गया है. इनकी कीमत क्रमश: 13.51 लाख रुपये और 17.22 लाख रुपये हैं. मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाले डीजल संस्करण की शोरूम कीमत 14.47 लाख रुपये और 18.18 लाख रुपये हैं.

हुंदै मोटर इंडिया के निदेशक (बिक्री, विपणन और सेवा) तरुण गर्ग ने बयान में कहा, ‘‘भारत में कंपनी के 25 साल के सफर में हमारा प्रयास हमेशा अपने ग्राहकों को संतुष्ट करने का रहा है.''उन्होंने कहा, ‘‘क्रेटा को 2015 में उतारा गया था. इस मॉडल ने भारत में एसयूवी खंड को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.''
 

ये भीं पढ़ें-

जोधपुर में हिंसक झड़प के बाद 10 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू, 4 जवान घायल: 10 बड़ी बातें 

"नवाज शरीफ के साथ केक नहीं काटा": राहुल गांधी के दोस्त की शादी में शरीक होने पर कांग्रेस का जवाब

अच्छे दिन आएंगे... हम डरते नहीं, हम लड़ना जानते हैं : ईद के मौके पर ममता बनर्जी

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

Video :लाउडस्पीकर विवाद : राज ठाकरे के अल्टीमेटम के बाद महाराष्ट्र के गृहमंत्री और डीजीपी की मीटिंग