यह ख़बर 05 फ़रवरी, 2013 को प्रकाशित हुई थी

एचडीएफसी, बीओएम और विजया बैंक ने कर्ज पर ब्याज दर घटाई

खास बातें

  • सार्वजनिक क्षेत्र के दो बैंकों विजया बैंक और बैंक आफ महाराष्ट्र के अलावा आवास वित्त कंपनी एचडीएफसी ने अपनी बेंचमार्क उधारी दर में 0.25 फीसद तक की कटौती की है।
नई दिल्ली:

सार्वजनिक क्षेत्र के दो बैंकों विजया बैंक और बैंक आफ महाराष्ट्र के अलावा आवास वित्त कंपनी एचडीएफसी ने अपनी बेंचमार्क उधारी दर में 0.25 फीसद तक की कटौती की है।

एचडीएफसी ने बेंचमार्क ऋण दर में 0.1 फीसद की कटौती की है। एचडीएफसी ने एक बयान में कहा कि 30 लाख रुपये तक के आवास ऋण पर ब्याज दर घटकर 10.15 प्रतिशत की गई है, जबकि 30 लाख रुपये से अधिक के रिण पर 10.40 फीसद का ब्याज लिया जाएगा।

विजया बैंक ने अपनी आधार दर 0.25 फीसद घटाकर 10.20 फीसद कर दिया है। बैंक आफ महाराष्ट्र ने अपनी बेंचमार्क ऋण दर को 0.25 प्रतिशत घटाकर 10.25 फीसद कर दिया है।

बैंक आफ महाराष्ट्र ने बंबई शेयर बाजार को भेजी सूचना में कहा है कि बैंक की आधार दर को 10.50 प्रतिशत से घटाकर 10.25 फीसद किया गया है। नई दरें 9 फरवरी से प्रभावी होंगी।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा मौद्रिक नीति की तिमाही समीक्षा में अपने मौद्रिक रुख को नरम किए जाने के बाद से भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक आफ इंडिया, बैंक आफ बड़ौदा और आईडीबीआई बैंक अपनी ऋण दरों को घटा चुके हैं।