खास बातें
- नोकिया ने वित्त वर्ष 2010-11 में 12,929 करोड़ रुपये की आय के साथ मोबाइल फोन खंड में अपनी सर्वोच्च स्थिति बनाई रखी है।
नई दिल्ली: हैंडसेट बनाने वाली फिनलैंड की कंपनी नोकिया ने वित्त वर्ष 2010-11 में 12,929 करोड़ रुपये की आय के साथ मोबाइल फोन खंड में अपनी सर्वोच्च स्थिति बनाई रखी है। हालांकि कंपनी की वृद्धि दर सालाना आधार पर महज 0.2 प्रतिशत रही। मीडिया कंपनी वायस एंड डेटा के सालाना सर्वे के अनुसार भारतीय मोबाइल हैंडसेट बाजार 2010-11 में 15 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 33,171 करोड़ रुपये का रहा। इससे पूर्व वित्त वर्ष में यह 28,897 करोड़ रुपये था। सर्वे में भारत में कारोबार कर रही सभी मोबाइल हैंडसेट कंपनियों को शामिल किया गया है। 12,929 करोड़ रुपये की आय के साथ नोकिया बाजार में अपनी सर्वोच्च स्थिति बनाये रखी। हालांकि उसकी वृद्धि दर महज 0.2 प्रतिशत रही। इससे पिछले वित्त वर्ष में कंपनी की आय 12,900 करोड़ रुपये थी। वायस एंड डेटा के विश्लेषकों के मुताबिक नोकिया के पोर्टफोलियो में ड्यूल-सिम फोन के अभाव के कारण कंपनी की बाजार हिस्सेदारी घटी है। 2010-11 में नोकिया की बाजार हिस्सेदारी 39 प्रतिशत थी। नोकिया के बाद दूसरे स्थान पर सैमसंग रही जिसकी आय आलोच्य वर्ष 5,720 करोड़ रुपये रही। कंपनी की बाजार हिस्सेदारी 17.2 प्रतिशत है। आय के मामले में घरेलू कंपनी माइक्रोमैक्स तीसरे पायदान पर रही। कंपनी की आय 43 प्रतिशत बढ़कर 2,289 करोड़ रुपये रही जो इससे पूर्व 2009-10 में 1,602 करोड़ रुपये थी। कंपनी की बाजार हिस्सेदारी 6.9 प्रतिशत रही। सुरक्षा एजेंसियों की आपत्ति के बावूजद कनाडाई कंपनी की ब्लैकबेरी ने अच्छी वृद्धि दर्ज की है। 2010-11 में 1,950 करोड़ रुपये की आय के साथ ब्लैकबेरी चौथे स्थान पर रही जो इससे पूर्व 2009-10 में 1,210 करोड़ रुपये रही। ताइवानी कंपनी एचटीसी ने 99 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की और कंपनी की आय 2010-11 में 450 करोड़ रुपये रही जो इससे पूर्व वित्त वर्ष में 226 करोड़ रुपये थी।