खास बातें
- आर्थिक मामलों पर बनी कैबिनेट कमेटी की आज दिल्ली में अहम बैठक होने वाली है, जिसमें विमानन क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश यानी एफडीआई को हरी झंडी देने पर चर्चा होगी।
नई दिल्ली: आर्थिक मामलों पर बनी कैबिनेट कमेटी की आज दिल्ली में अहम बैठक होने वाली है, जिसमें विमानन क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश यानी एफडीआई को हरी झंडी देने पर चर्चा होगी।
सूत्रों के हवाले से खबर है कि इस बैठक में रेलमंत्री मुकुल रॉय हिस्सा नहीं लेंगे, क्योंकि उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रस किसी भी क्षेत्र में एफडीआई का विरोध कर रही है। वहीं सरकार आर्थिक सुधारों को लेकर काफी गंभीर है।
माना जा रहा है कि आज कैबिनेट कमेटी विमानन और ट्रेडिंग एक्सचेंज में एफडीआई की अनुमति दे सकती है। ब्रॉडकास्ट सेक्टर में एफडीआई को 74 फीसदी तक बढ़ाने पर भी फैसला लिया जा सकता है। इसके अलावा सरकारी क्षेत्र की सात कंपनियों में विनिवेश पर भी चर्चा होगी।