यह ख़बर 17 जुलाई, 2014 को प्रकाशित हुई थी

कोयला उत्पादन बढ़ाने के लिए कदम उठाया है : सरकार

फाइल फोटो

नई दिल्ली:

सरकार ने गुरुवार को बताया कि देश में कोयला उत्पादन बढ़ाने के लिए पर्यावरण एवं वन मंत्रालय की मंजूरी के साथ भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया को तेज किया गया है।

लोकसभा में एक प्रश्न के उत्तर में बिजली एवं कोयला मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, 'सरकार ने कोयला उत्पादन बढ़ाने के लिए कदम उठाया है जिसमें पर्यावरण एवं वन मंत्रालय की मंजूरी की प्रक्रिया को तेज करना शामिल है।'

उन्होंने कहा कि केंद्र, राज्य सरकारों के साथ भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया को तेज करने के लिए काम कर रही है, साथ ही रेलवे के साथ कोयले की ढुलाई को बेहतर बनाने के लिए समन्वय कर रही है।

गोयल ने कहा कि कोल इंडिया लिमिटेड और उसकी सहयोगी कंपनियों के साथ मिलकर उत्पादन बढ़ाने की दिशा में कदम उठाए गए हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

सरकारी आंकड़ों के अनुसार, देश में कोयले की अनुमानित मात्रा 301.56 अरब टन है।