यह ख़बर 16 दिसंबर, 2014 को प्रकाशित हुई थी

गूगल ने हिन्दी में विज्ञापन सेवा शुरू की

नई दिल्ली:

ऑनलाइन सर्च कंपनी गूगल ने अपने डिस्पले नेटवर्क पर हिन्दी में विज्ञापन सेवा शुरू की है, जिससे विज्ञापनदाता दुनियाभर में 50 करोड़ हिन्दी भाषियों तक पहुंच बना सकेंगे।

गूगल ने एक बयान में कहा है कि भारतीय भाषाओं के विकास को बल देने के अपने प्रयासों के तहत उसने यह कदम उठाया है।

इसके अनुसार, विज्ञापनदाता अब हिन्दी भाषा में भी विज्ञापन दे सकेंगे। एक अनुमान के अनुसार वैश्विक स्तर पर 50 करोड़ से अधिक लोग हिन्दी बोलते हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

कंपनी का कहना है कि उसकी इस पहल से वैश्विक विज्ञापनदाता भारत की सबसे तेजी से बढ़ते ऑनलाइन उपयोक्ताओं से संपर्क साध सकेंगे। कंपनी ने उम्मीद जताई है कि उसके इस कदम से हिन्दी वेब की वृद्धि को बल मिलेगा।