गूगल और वालमार्ट में ऑनलाइन शॉपिंग के लिए हुआ करार

इंटरनेट कंपनी गूगल और खुदरा कारोबार करने वाली कंपनी वालमार्ट ने एक करार की घोषणा की है. इस करार के तहत वालमार्ट के उत्पाद गूगल के ऑनलाइन शापिंग मॉल पर बेचे खरीदे जा सकेंगे.

गूगल और वालमार्ट में ऑनलाइन शॉपिंग के लिए हुआ करार

गूगल और वालमार्ट में करार

खास बातें

  • गूगल और वालमार्ट में हुआ है करार.
  • कंपनी वालमार्ट ने एक करार की घोषणा की है.
  • वालमार्ट के ई-कॉमर्स प्रमुख मार्क लोर ने एक ब्लॉग में इसकी जानकारी दी.
सान फ्रांसिस्को:

इंटरनेट कंपनी गूगल और खुदरा कारोबार करने वाली कंपनी वालमार्ट ने एक करार की घोषणा की है. इस करार के तहत वालमार्ट के उत्पाद गूगल के ऑनलाइन शापिंग मॉल पर बेचे खरीदे जा सकेंगे.

यह भी पढे़ं : Android Oreo होगा गूगल के नए ऑपरेटिंग सिस्टम का नाम

वालमार्ट के ई-कॉमर्स कारोबार के प्रमुख मार्क लोर ने एक ब्लॉग में इसकी जानकारी दी. उन्होंने लिखा, ‘सितंबर के अंत तक हम गूगल असिस्टेंट के जरिये वॉयस शापिंग के लिए लाखों उत्पाद उपलब्ध करा रहे होंगे.

VIDEO : पीएम मोदी के साथ बैठक में कई अच्छे विचारों पर बातचीत हुई : सुंदर पिचाई
इस तरह वालमार्ट इस प्लेटफॉर्म पर सबसे अधिक उत्पाद सुलभ कराने वाली कंपनी हो जाएगी.’(इनपुट भाषा से)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com