अच्छा मॉनसून अर्थव्यवस्था और मुद्रास्फीति के लिए बेहतर होगा : अरविंद सुब्रमण्यम

अच्छा मॉनसून अर्थव्यवस्था और मुद्रास्फीति के लिए बेहतर होगा : अरविंद सुब्रमण्यम

प्रतीकात्मक फोटो

नई दिल्ली:

मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यन ने कहा कि यदि मॉनसून अच्छा रहता है तो यह भारतीय अर्थव्यवस्था की दृष्टि से सकारात्मक रहेगा और इससे मुद्रास्फीति भी नीचे आएगी।

उन्होंने कहा, यदि मॉनसून अच्छा रहता है, तो इसमें कोई संदेह नहीं है कि इसका अर्थव्यवस्था पर सकारात्मक असर होगा। इससे मुद्रास्फीति नीचे आएगी, वृद्धि दर बढ़ेगी, ग्रामीण खपत में इजाफा होगा। यह कारक ही भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए काफी सकारात्मक होगा। सुब्रमण्यन यहां भारत कृषक समाज द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पिछले दो साल में सरकार ने देश के कृषि क्षेत्र में सुधार के लिए कई कदम उठाए हैं।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com