अच्छा सिबिल स्कोर आपको कम ब्याज दर पर दिलाएगा होम लोन

अच्छा सिबिल स्कोर आपको कम ब्याज दर पर दिलाएगा होम लोन

अच्छे सिबिल स्कोर पर कम ब्याज दर पर लोन देगा बैंक ऑफ बड़ौदा.

मुंबई:

लोन देते वक्त बैंकों के लिए एक अहम मापदंड होता है सिबिल स्कोर. सिबिल लोगों के लोन और क्रेडिट कार्ड के पेमेंट से संबंधित रिकॉर्ड रखती है. सिबिल स्कोर का महत्व अब और बढ़ गया है. हाल ही में बैंक ऑफ बड़ौदा ने अच्छे सिबिल स्कोर वाले ग्राहकों के लिए होम लोन की ब्याज दरें घटाई हैं.

अच्छे सिबिल स्कोर वाले बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहकों को अब सबसे कम ब्याज दरों पर होम लोन मिलेगा. सिबिल (क्रेडिट इनफार्मेशन ब्यूरो इंडिया लिमिटेड) आपके क्रेडिट कार्ड और लोन के भुगतान का रिकॉर्ड रखती है. सिबिल भारत में यह रिकॉर्ड रखने वाली पहली कंपनी है. सिबिल से जुड़े बैंकों को हर महीने ग्राहकों के क्रेडिट कार्ड और लोन भुगतान की जानकारी देनी होती है, इसके आधार पर सिबिल क्रेडिट इनफार्मेशन रिपोर्ट (सीआईआर) और क्रेडिट स्कोर तैयार करती है, जिसका इस्तेमाल बैंक लोन देते वक्त करते हैं.

सिबिल स्कोर 300 से 900 तक होते हैं. स्कोर 900 के जितने करीब होता है उतना अच्छा माना जाता है. आप अपना क्रेडिट स्कोर ऑनलाइन जान सकते हैं. सिबिल की वेबसाइट पर जाकर आप अपनी 6 महीने और 3 महीने की क्रेडिट रिपोर्ट और सिबिल स्कोर की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. इसका भुगतान भी ऑनलाइन ही करना होता है. लोन के लिए अच्छे सिबिल स्कोर का काफी महत्व होता है

हर्षला चंदोकर, सीओओ, ट्रांसयूनियन सिबिल, ने बताया कि, "अपना सिबिल स्कोर अच्छा करने के लिए लोगों को अपने लोन और क्रेडिट कार्ड के भुगतान की ओर ध्यान रखना चाहिए. लोन की किश्तें वक्त पर चुकानी होती हैं और  क्रेडिट कार्ड का बिल वक्त पर भरना होता है."

बैंक ऑफ बड़ौदा के वे ग्राहक जिनका सिबिल स्कोर 760 पॉइंट से ज्यादा है, उनके होम लोन की ब्याज़ दर 8.35% होगी, 725-759 पॉइंट पर 8.85% और 724 से कम पॉइंट होने पर यह दर 9.35% होगी. जानकारों का मानना है कि बैंक ऑफ़ बरोड़ा द्वारा की गयी इस घोषणा के बाद अन्य बैंक भी अपने ग्राहकों को इस तरह की छूट देते हुए नज़र आ सकते हैं.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com