यह ख़बर 25 जून, 2013 को प्रकाशित हुई थी

वैश्विक संकेतों के बीच मांग कमजोर पड़ने से सोना 20 रु टूटा, चांदी स्थिर

खास बातें

  • कमजोर वैश्विक रूख के बीच स्टाकिस्टों की लगातार बिकवाली और मांग में कमी के चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने के भाव 20 रुपये की हानि के साथ 27,300 रुपये प्रति दस ग्राम बोले गए।
नई दिल्ली:

कमजोर वैश्विक रुख के बीच स्टॉकिस्टों की लगातार बिकवाली और मांग में कमी के चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने के भाव 20 रुपये की हानि के साथ 27,300 रुपये प्रति दस ग्राम बोले गए।

वहीं, छिटपुट लिवाली के चलते चांदी के भाव पूर्वस्तर 41,500 रुपये प्रति किलो पर स्थिर बने रहे।

वैश्विक बाजारों में सोना सितंबर 2010 के बाद अब तक के निचले स्तर पर आ गया। जिससे बाजार धारणा कमजोर हुई।

बाजार सूत्रों के अनुसार अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा मौद्रिक प्रोत्साहन घटाने की संभावना और चीन में वृद्धि दर नरम पड़ने से निवेशकों पर प्रतिकूल असर पड़ा है।

सिंगापुर में सोने के भाव कुछ प्रतिशत की गिरावट के साथ 1275.73 डॉलर प्रति औंस रह गए।

शादी-विवाह का मौसम नहीं होने के कारण भी बाजार धारणा प्रभावित हुई। धरेलू बाजार में सोना 99.9 और 99.5 शुद्ध के भाव 20 रुपये की हानि के साथ क्रमश: 27,300 रु और 27,100 रु प्रति दस ग्राम बंद हुए। गिन्नी के भाव पूर्वस्तर 24,200 रु प्रति आठ ग्राम अपरिवर्तित बंद हुए।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

सीमित कारोबार के दौरान चांदी तैयार के भाव पूर्वस्तर 41,500 रु किलो अपरिवर्तित बंद हुए। जबकि सटोरियां मांग कमजोर पड़ने से चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 235 रु की गिरावट के साथ 40,615 रु किलो बंद हुए। चांदी सिक्का के भाव पूर्वस्तर 78,000 : 79,000 रु प्रति सैकड़ा अपरिवर्तित बंद हुए।