सोना चांदी का आज का भाव. Gold Silver price today
नई दिल्ली: सोना चांदी का आज का भाव. Gold Silver price today - सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने और चांदी के दाम में तेजी देखने को मिल रही है. बुलियन बाजार में 10 ग्राम (24 कैरेट) सोने की कीमत 60434 रुपये चल रहा है जबकि 22 कैरेट गोल्ड का रेट 55360 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रहा है. वहीं चांदी की बात की जाए तो आज चांदी का 74315 प्रति किलो के दाम का रेट चल रहा है.
IBJA के अनुसार 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 5898 रुपये प्रति ग्राम रही. 20 कैरेट 5379, 18 कैरेट 4895 रुपये प्रति ग्राम रही.
वैश्विक बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में तेजी के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने का भाव 440 रुपये के उछाल के साथ 60,580 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी थी. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 60,140 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था. हालांकि, चांदी की कीमत 360 रुपये की गिरावट के साथ 74,240 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई थी.
मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना तेजी के साथ 1,988.80 डॉलर प्रति औंस हो गया था, जबकि चांदी मामूली गिरावट के साथ 25.01 डॉलर प्रति औंस रही थी.