Gold Price Today : 1,000 रुपये सस्ता हो गया सोना, चांदी भी लगभग 2,000 रुपये लुढ़की

Gold-Silver Price Updates : दिल्ली सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को सोना 992 रुपये की गिरावट के साथ 52,635 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. चांदी की कीमत भी 1,949 रुपये लुढ़ककर 69,458 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई.

Gold Price Today : 1,000 रुपये सस्ता हो गया सोना, चांदी भी लगभग 2,000 रुपये लुढ़की

Gold Price Today : सोने-चांदी के दामों में बड़ी गिरावट. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

नई दिल्ली:

अंतरराष्ट्रीय बाजार में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में गिरावट तथा रुपये के मूल्य में सुधार के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को सोना 992 रुपये की गिरावट के साथ 52,635 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी. इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 53,627 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी की कीमत भी 1,949 रुपये लुढ़ककर 69,458 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई, जो पिछले कारोबारी सत्र में 71,407 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में बृहस्पतिवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 20 पैसे के सुधार के साथ 76.42 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ.

घरेलू शेयर बाजारों में तेजी और विधानसभा चुनावों के परिणामों के समर्थन से विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 20 पैसे की तेजी के साथ 76.42 रुपया प्रति डॉलर पर बंद हुआ.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव गिरावट दर्शाता 1,983 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रह था तथा चांदी 25.50 डॉलर प्रति औंस पर अपरिवर्तित रही.

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘बृहस्पतिवार को न्यूयॉर्क स्थित जिंस एक्सचेंज कॉमेक्स में सोने का हाजिर भाव 0.30 प्रतिशत की गिरावट दर्शाता 1,983 डॉलर प्रति औंस रह गया.' उन्होंने कहा, ‘रूस और यूक्रेन के बीच टकराव के संभावित राजनयिक समाधान निकलने की उम्मीद से चिंताएं कम होने के कारण बुधवार को सोने में बिकवाली देखी गई.'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (जिंस शोध) नवनीत दमानी ने कहा, ‘आरंभिक कारोबार में रिकॉर्ड स्तर पर रहने के बाद सोने की कीमतों में भारी गिरावट देखी गई.'



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)