Gold Price : सोना हो गया सस्ता, लेकिन MCX पर 52,000 के ऊपर.
नई दिल्ली: Gold-Silver Price Updates : इस हफ्ते की शुरुआत में कई महीनों का रिकॉर्ड हाई छूने के बाद बुलियन बाजार में गिरावट आ गई है. पिछले दो दिनों से ग्लोबल बाजारों में स्थिरता लौटी है, जिससे सोने की चमक फीकी पड़ी है. चांदी भी आज गिर गई है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर शुक्रवार को दोपहर 12.25 के आसपास 52,888 रुपये प्रति 10 ग्राम पर दाम दर्ज हुआ. इसमें 351 रुपये या 0.66% की गिरावट दर्ज हुई थी. पिछली क्लोजिंग 53239 पर हुई थी. चांदी पिछले कारोबार में 70,471 रुपये पर बंद हुई थी. आज इसकी कीमत 70,165 रुपये पर दर्ज हुई . इस दौरान 306 रुपये या 0.43% की गिरावट आई थी.
मुंबई के हाजिर बाजार में 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 53,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर थी. 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 50,400 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज हुई और 22 कैरेट का हॉलमार्क गोल्ड 51,150 रुपये प्रति 10 ग्राम पर दर्ज हुआ.
IBJA के रेट
अगर इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स असोसिएशन लिमिटेड यानी IBJA के रेट पर नजर डालें तो आखिरी अपडेट के साथ आज सोने-चांदी की कीमत कुछ ऐसे है- (ये कीमतें प्रति ग्राम पर बिना GST चार्ज के बताई गई हैं)
999 (प्योरिटी)- 52,368
995- 52,158
916- 47,969
750- 39,276
585- 30,365
सिल्वर 999- 69,377
बता दें कि गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में गिरावट और रुपये के मूल्य में सुधार के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में भी सोना 992 रुपये की गिरावट के साथ उतरा था इसकी कीमत 52,635 रुपये प्रति 10 ग्राम पर दर्ज हुई. चांदी की कीमत भी 1,949 रुपये लुढ़ककर 69,458 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई थी.