Gold Price Today : सोने-चांदी के दामों में आ गई तेजी. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली: सोना एक बार फिर उछल गया है. मंगलवार को बुलियन मार्केट में अच्छी तेजी देखी गई है. आज सुबह 10.40 बजे के आसपास मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोना 353 रुपये या 0.68% की तेजी लेकर 52,532 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था. वहीं, चांदी 813 रुपये या 1.21% की जबरदस्त तेजी के साथ 68,107 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर दर्ज हुआ.
बता दें कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोमवार को सोना अपने एक महीने के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंचा था और मंगलवार को भी इसमें बढ़त हासिल हो रही थी. तड़के सुबह स्पॉट गोल्ड 0.3% की तेजी के साथ 1,958.61 डॉलर प्रति औंस पर था. वहीं, यूएस गोल्ड फ्यूचर 0.8% की बढ़त के साथ 1,962.90 डॉलर प्रति औंस पर दर्ज हुआ.
IBJA के रेट
अगर इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स असोसिएशन लिमिटेड यानी IBJA के रेट पर नजर डालें तो आखिरी अपडेट के साथ आज सोने-चांदी की कीमत कुछ ऐसे है- (ये कीमतें प्रति ग्राम पर बिना GST चार्ज के बताई गई हैं)
999 (प्योरिटी)- 52,510
995- 52,300
916- 48,099
750- 39,383
585- 30,718
सिल्वर 999- 67,672
सर्राफा बाजार में सोने के आभूषणों की अलग-अलग कैरेट में कीमत
Fine Gold (999)- 5251 रुपये
22KT- 5125 रुपये
20KT- 4673 रुपये
18KT- 4253 रुपये
14KT- 3387 रुपये
Silver- (999)- 67,672 रुपये
सोमवार को घरेलू वायदा बाजार में सोने का वायदा भाव 59 रुपये की तेजी के साथ 52,130 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया था. वहीं, दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 304 रुपये की तेजी के साथ 52,302 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. इसी तरह, चांदी की कीमत भी 508 रुपये की तेजी के साथ 67,407 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई.