यह ख़बर 17 नवंबर, 2011 को प्रकाशित हुई थी

भारत में तेज़ी से बढ़ रहा है गोल्ड ईटीएफ

खास बातें

  • भारत में गोल्ड ईटीएफ तेज़ी से बढ़ रहा है। अकेले धनतेरस पर इस साल देश में गोल्ड ईटीएफ में आठ गुना बढ़ोतरी हुई।
मुंबई:

भारत में गोल्ड ईटीएफ तेज़ी से बढ़ रहा है। अकेले धनतेरस पर इस साल देश में गोल्ड ईटीएफ में आठ गुना बढ़ोतरी हुई। पिछले साल धनतेरस में जहां लोगों ने केवल 302 किलो सोना ईटीएफ़ के ज़रिए ख़रीदा। वहीं इस साल ये मात्रा 2.6 टन तक चली गई। ईटीएफ−यानी एक्सचंज ट्रेडेड फंड में सोना ख़रीदने की जगह एक्सचेंज पर सोने में पैसा लगाने वाले फंड खरीदे जाते हैं। सोने की सीधी ख़रीदारी की जगह ईटीएफ में पैसा लगाने की वजह है। सोने की कीमतों में तेज़ उतार−चढ़ाव लेकिन जहां सोने की ईटीएफ में निवेश बढ़ा है। वहीं सोने की बढ़ती कीमतों के चलते इसकी खरीदारी में गिरावट आई है। पिछले साल की तीसरी तिमाही के मुकाबले सोने में निवेश 23 फीसदी तक कम हुआ है। वैसे इन सबके बावजूद दुनिया में सबसे ज़्यादा सोना भारत में ही ख़रीदा जा रहा है।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com