खास बातें
- वैश्विक मंदी के बीच स्टॉकिस्टों की बिकवाली के चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने के भाव लगातार दूसरे दिन 20 रुपये की गिरावट के साथ 27,000 रुपये प्रति दस ग्राम बोले गए।
नई दिल्ली: वैश्विक मंदी के बीच स्टॉकिस्टों की बिकवाली के चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने के भाव लगातार दूसरे दिन 20 रुपये की गिरावट के साथ 27,000 रुपये प्रति दस ग्राम बोले गए।
बाजार सूत्रों के अनुसार कमजोर वैश्विक रुख के बीच स्टॉकिस्टों की बिकवाली और मांग में कमी के चलते सोने, चांदी की कीमतों में गिरावट आई।
न्यूयॉर्क में सोने के भाव 6.30 डॉलर टूट कर 1369.70 डॉलर प्रति औंस और चांदी के भाव 0.71 प्रतिशत गिरकर 22.27 डॉलर प्रति औंस रहे।
घरेलू बाजार में सोना 99.9 और 99.5 शुद्ध के भाव 20 रुपये की हानि के साथ क्रमश: 27000 रुपये और 26,800 रुपये प्रति दस ग्राम बंद हुए। गिन्नी के भाव पूर्वस्तर 23,700 रुपये प्रति आठ ग्राम पर स्थिर बने रहे।
चांदी तैयार के भाव 300 रुपये टूट कर 44,000 रूपये और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 1195 रुपये की गिरावट के साथ 43,170 रुपये किलो बंद हुए। सीमित कारोबार के दौरान चांदी सिक्का के भाव पूर्वस्तर 75,000:76,000रुपये प्रति सैकड़ा अपरिवर्तित बंद हुए।