यह ख़बर 06 जून, 2014 को प्रकाशित हुई थी

जनरल मोटर्स ने पेश की सीमित संख्या में स्पार्क कार, कीमत 3.9 लाख

नई दिल्ली:

जनरल मोटर्स (जीएम) इंडिया ने आज सीमित संख्या में अपनी प्रवेश स्तरीय कार शेवरले स्पार्क पेश की, जिनकी कीमत 3.99 लाख रुपये (दिल्ली के शोरूम में) है।

कंपनी ने एक विज्ञप्ति में कहा कि नR कार में अतिरिक्त विशेषताएं होंगी। इसमें इंटीग्रेटेड टन सिग्नल के साथ रीयर-व्यू मिरर होगा। इसकी कीमत 3.44 से 3.99 लाख रपये होगी।

जीएम इंडिया ने अपनी शेवरले स्पार्क कार के लिए पहली बार कार खरीदने वालों और युवा एकल परिवार को ध्यान में रखा है। कार में 1,000 सीसी का पेट्रोल ईंजन है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

जीएम इंडिया के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक अरविंद सक्सेना ने कहा, अतिरिक्त विशेषताओं वाली सीमित संख्या वाली कर पेश करने के साथ जीएम इंडिया ने अपने ग्राहकों की उम्मीद आगे बढ़ाई है।