यह ख़बर 23 अप्रैल, 2014 को प्रकाशित हुई थी

सीबीआई ने ए राजा से पूछताछ के लिए तैयार की 1800 प्रश्न की सूची

नई दिल्ली:

पूर्व टेलीकॉम मंत्री ए राजा के लिए मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही है। टेलीकॉम घोटाले के सिलसिले में सीबीआई ने ए राजा से पूछताछ के लिए 1800 सवालों की एक सूची तैयार की है। यह पूछताछ 5 मई से शुरू होगी।

लोकसभा चुनाव 2014 में ए राजा चुनावी मैदान में भी हैं। वह  नीलगिरी सीट से डीएमके के उम्मीदवार हैं। गौरतलब है कि ए राजा 2-जी घोटाले के मुख्य आरोपी हैं और इसी सिलसिले में  2011 में उनकी गिरफ्तारी भी हो चुकी है।

एनडीटीवी के पास 800 पन्नों वाली वह प्रश्नावली है जिसे सीबीआई ने तैयार किया है। कोर्ट में ए राजा से पूछे जाएगा कि वह स्वान स्कैम के बारे में क्या जानते हैं।

स्वान के प्रमोटर शाहिद बलवा हैं। आरोप है कि शाहिद बलवा ने एक निजी टीवी चैनल के जरिये ए राजा को 200 करोड़ की वापसी की। इस टीवी चैनल की सह-मालिक डीएमके नेता कनिमोई हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

सीबीआई ए राजा से उस पत्र के बारे में भी पूछताछ कर सकती है जिसे उन्होंने नवंबर 2007 में प्रधानमंत्री को लिखा था।