यह ख़बर 05 जनवरी, 2014 को प्रकाशित हुई थी

शेयरों में एफआईआई निवेश 2013 में 97000 करोड़ रुपये

मुंबई:

विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने वर्ष 2013 में नवंबर तक के उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक देश के शेयर बाजारों में कुल 97,050 करोड़ रुपये की लिवाली की।

शेयर बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के आंकड़ों के मुताबिक गत वर्ष के शुरुआती 11 में से आठ महीनों में एफआईआई ने लिवाली की। जून, जुलाई और अगस्त में एफआईआई ने बिकवाली की।

वर्ष 2013 में एफआईआई ने सर्वाधिक 24,439 करोड़ रुपये की लिवाली फरवरी में की, जबकि जून में सर्वाधिक 11,027 करोड़ रुपये की बिकवाली की।

जुलाई और अगस्त महीने में एफआईआई ने क्रमश: 6,086 करोड़ रुपये और 5,923 करोड़ रुपये की बिकवाली की।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

गत वर्ष जनवरी-नवंबर के बीच एफआईआई ने डेट बाजार में 56,138 करोड़ रुपये की बिकवाली कर दी।