खास बातें
- देश में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) की आमद जून में वर्ष दर वर्ष आधार पर 16 फीसदी बढ़कर 1.44 अरब डॉलर हो गई। सरकारी आंकड़ों में बुधवार को यह जानकारी सामने आई है।
नई दिल्ली: देश में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) की आमद जून में वर्ष दर वर्ष आधार पर 16 फीसदी बढ़कर 1.44 अरब डॉलर हो गई। सरकारी आंकड़ों में बुधवार को यह जानकारी सामने आई है।
वृद्धि के बावजूद 2013 में देश में यह अब तक का सबसे कम मासिक एफडीआई आई है।
औद्योगिक नीति एवं संवर्धन विभाग द्वारा जारी आंकड़े के अनुसार, मौजूदा वित्तवर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में एफडीआई की आमद बढ़कर 5.39 अरब डॉलर हो गई, जबकि पिछले वर्ष की इसी तिमाही में यह 4.42 अरब डॉलर थी।