यह ख़बर 27 अगस्त, 2014 को प्रकाशित हुई थी

रेलवे में विदेशी निवेश सीमा अधिसूचित

नई दिल्ली:

रेल क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) की सीमा से संबंधित अधिसूचना बुधवार को जारी कर दी गई।

औद्योगिक नीति एवं संवर्धन विभाग (डीआईपीपी) ने अधिसूचना पर एक विस्तृत नोट जारी किया, जिसमें कहा गया है कि सरकार रेलवे अधोसंरचना के निर्माण, संचालन और प्रबंधन में 100 फीसदी विदेशी निवेश को अनुमति देगी।

नोट में कहा गया है कि रेलवे माल ढुलाई क्षेत्र और मास रैपिड ट्रांसपोर्ट सिस्टम में एफडीआई को मंजूरी नहीं दी गई है। इससे पहले रेल क्षेत्र में किसी भी प्रकार की एफडीआई की अनुमति नहीं थी।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

नोट के मुताबिक रेलवे के जिन क्षेत्रों में एफडीआई की अनुमति दी गई है, उनमें प्रमुख रूप से शामिल हैं : सार्वजनिक-निजी साझेदारी (पीपीपी) के तहत उपनगरीय गलियारा परियोजना, तेज रफ्तार वाली रेलगाड़ी परियोजनाएं, समर्पित माल ढुलाई लाइन, लोकोमोटिव निर्माण और रखरखाव सुविधा।