खास बातें
- देश की विशालतम कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने गुरुवार को कहा कि वैश्विक बाजार में सुस्ती कायम रहने के कारण चालू वित्तवर्ष में कंपनी का निर्यात कम रह सकता है।
नई दिल्ली: देश की विशालतम कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने गुरुवार को कहा कि वैश्विक बाजार में सुस्ती कायम रहने के कारण चालू वित्तवर्ष में कंपनी का निर्यात कम रह सकता है।
मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) के अध्यक्ष आरसी भार्गव ने हीरो माइन्डमाइन सम्मेलन के मौके पर कहा, चालू वित्तवर्ष में निर्यात बेहतर नहीं होगा। यह लगभग पिछले वर्ष के लगभग समान होगा या फिर खराब भी हो सकता है। कई वैश्विक बाजारों में स्थितियों में अभी सुधार नहीं हुआ है।
कंपनी ने 31 मार्च 2013 को समाप्त वित्तवर्ष में 1,27,379 कारों का निर्यात किया जो इससे पिछले वित्तवर्ष के निर्यात से 7.9 प्रतिशत कम है। कंपनी के निर्यात बाजारों में यूरोप, लातिनी अमेरिका, पश्चिम एशिया और दक्षिणी पूर्व एशियाई देश शामिल हैं। हालांकि मारुति सुजुकी इंडिया को डीजल कारों की जबरदस्त मांग के बल पर वर्ष 2012-3 में कुल बिक्री 10 प्रतिशत बढ़ने की उम्मीद है।