पीएफ दावों के निपटान में EPFO की आधार को जरूरी बनाने की योजना!

पीएफ दावों के निपटान में EPFO की आधार को जरूरी बनाने की योजना!

सांकेतिक तस्वीर

नई दिल्ली:

कमर्चारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने आधार सम्बद्ध पीएफ खातों के निपटान के लिए आधार नंबर को प्राथमिक अभिज्ञापक (आइडेंटीफायर) बनाने की योजना बनाई है।

ईपीएफओ के इस कदम का उद्देश्य पीएफ निकासी जैसे दावों के निपटान को आसान बनाना है। ईपीएफओ किसी कर्मचारी विशेष के अनेक खातों को एकीकृत करने के लिए विशेष अभियान चला रहा है।

संगठन ने एक बयान में यह जानकारी दी है। इसके अनुसार, 'आधार कानून 2016 के कार्यान्वयन में आने के मद्देनजर ईपीएफओ अब आधार को प्राथमिक अभिज्ञापक बनाना चाहता है।'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)