ई-मेल लीक मामले में सुप्रीम कोर्ट ने भेजा केंद्र, सीबीआई, एस्सार को नोटिस

नई दिल्ली:

एस्सार कंपनी के ई-मेल लीक होने के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र, सीबीआई और एस्सार को नोटिस भेजा है। सुप्रीम कोर्ट ने छह हफ़्ते में जवाब मांगा है। याचिकाकर्ता ने इस मामले में राजनीतिज्ञ, कॉरपोरेट्स और मीडिया के बीच सांठ-गांठ की SIT से जांच कराने की मांग की थी।

इस मामले में याचिकाकर्ता के वकील प्रशांत भूषण ने श्रीप्रकाश जायसवाल, वरुण गांधी, दिग्विजय सिंह, बेनी प्रसाद वर्मा जैसे कुछ नेताओं के इसमें शामिल होने का आरोप लगाया है। हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बिना इनका पक्ष जाने कोर्ट केस को आगे कैसे बढ़ा सकता है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com