आरबीआई चीफ रघुराम राजन बोले, निवेश में हो रही गिरावट चिंता की बात

आरबीआई चीफ रघुराम राजन बोले, निवेश में हो रही गिरावट चिंता की बात

आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन की फाइल फो

हांगकांग:

भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन ने कहा कि वह इस बात से चिंतित है कि भारत में सरकारी और निजी निवेश में गिरावट से देश का विकास प्रभावित हो सकता है।

आरबीआई गवर्नर ने एक कार्यक्रम में कहा, 'विकास के मद्देनजर मुख्य चिंता निवेश को लेकर है। निजी निवेश में थोड़ी गिरावट आई है। सरकारी निवेश में भी कमी हुई है।' उन्होंने कहा कि विकास और निवेश की गति घटने के बाद भी हालांकि प्रत्यक्ष विदेशी निवेश बढ़ने और अवसंरचना विकास में तेजी आने से निजी निवेश को बढ़ावा मिल सकता है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले हफ्ते ब्रिटेन में कहा था कि भारत पर दुनिया का भरोसा बढ़ रहा है। इसका पता इस बात से चलता है कि भारत में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश 40 फीसदी बढ़ा है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

आरबीआई ने हाल ही में मौजूदा कारोबारी साल में भारत की विकास दर के अपने अनुमान को घटाकर 7.4 फीसदी कर दिया है। पहले उसने 7.6 फीसदी का अनुमान जाहिर किया था। आरबीआई ने सितंबर में रेपो दर में 50 आधार अंक की कटौती कर इसे 6.75 फीसदी कर दिया था।