ADVERTISEMENT

अक्तूबर में कारों की बिक्री घटी और बाइक की बढ़ी

ग्रामीण मांग बढ़ने से मोटरसाइकिल विनिर्माताओं के लिए अक्तूबर का महीने अच्छा रहा। उद्योग संगठन सियाम द्वारा 1997-98 में बिक्री के आंकड़े जुटाने के बाद से अब तक किसी एक माह में मोटरसाइकिल की रिकॉर्ड बिक्री हुई।
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit Desk
NDTV Profit हिंदी04:13 PM IST, 12 Nov 2013NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

आर्थिक हालात में नरमी के मद्देनजर देश में कारों की बिक्री अक्तूबर माह के दौरान 3.88 प्रतिशत घटी है हालांकि, इससे पहले दो महीने बिक्री बढ़ी थी।

ग्रामीण मांग बढ़ने से मोटरसाइकिल विनिर्माताओं के लिए अक्तूबर का महीने अच्छा रहा। उद्योग संगठन सियाम द्वारा 1997-98 में बिक्री के आंकड़े जुटाने के बाद से अब तक किसी एक माह में मोटरसाइकिल की रिकॉर्ड बिक्री हुई।

सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्यूफैक्चर्स (सियाम) द्वारा जारी आंकड़ों के मुातबिक, देश में अक्तूबर माह में 1,63,199 कारों की बिक्री हुई जबकि पिछले साल के इसी महीने 1,69,788 कारें बिकी थीं।

सियाम के महानिदेशक विष्णु माथुर ने यहां संवाददाताओं से कहा, ऊंची मुद्रास्फीति और ब्याज दर के आज के आर्थिक हालात में मध्य वर्ग सबसे अधिक प्रभावित है, ऐसे में हमें कार बिक्री में लगातार गिरावट दिखाई देती है। उन्होंने हालांकि, कहा कि त्योहारी मौसम के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों से अच्छी मांग रही। बेहतर मानसून के मद्देनजर ग्रामीण बाजार से मांग बढ़ना, जिसके कारण छोटी कारों के वर्ग में कुछ आकर्षण बना रहा।

उन्होंने कहा, कारों की बिक्री में जो हल्की गिरावट रही, उसकी एकमात्र वजह यही रही अन्यथा गिरावट कहीं तीव्र होती। भारत में कारों की बिक्री इस साल जुलाई तक लगातार नौ महीने तक घटी, लेकिन अगस्त और सितंबर में इसमें बढ़त दर्ज की गई।

बाजार की प्रमुख कंपनी मारुति सुजुकी की अक्तूबर माह में कारों की घरेलू बिक्री मामूली घटकर 79,040 रही जबकि प्रतिद्वंद्वी कंपनी हुंदै मोटर इंडिया की बिक्री आंशिक रूप से बढ़कर 35,973 इकाई रही।

NDTV Profit हिंदी
लेखकNDTV Profit Desk
NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT