Dollar vs Rupee: शुरुआती कारोबार में रुपया 13 पैसे मजबूती के साथ 82.57 प्रति डॉलर पर पहुंचा

Dollar vs Rupee Rate: घरेलू बाजारों में सकारात्मक रुख और फॉरेन एक्सचेंज इनफ्लो (Foreign Exchange Inflow) से निवेशकों की धारणा मजबूत हुई है.

Dollar vs Rupee: शुरुआती कारोबार में  रुपया 13 पैसे मजबूती के साथ 82.57 प्रति डॉलर पर पहुंचा

Dollar vs Rupee Rate: सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपया12 पैसे टूटकर 82.70 पर बंद हुआ था.

नई दिल्ली:

Dollar vs Rupee Rate: आज यानी 14 फरवरी, मंगलवार को अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में शुरुआती कारोबार के दौरान अमेरिकी डॉलर (US Dollar) के मुकाबले भारतीय रुपया (Indian Rupees) 13 पैसे मजबूती के साथ 82.57 प्रति डॉलर पर आ गया. अमेरिकी करेंसी में कमजोरी आने से रुपये को समर्थन मिला है. इसको लेकर विदेशी मुद्रा कारोबारियों का कहना है कि घरेलू बाजारों में सकारात्मक रुख और फॉरेन एक्सचेंज इनफ्लो (Foreign Exchange Inflow) से भी निवेशकों की धारणा मजबूत हुई है.

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में डॉलर की तुलना में रुपया (Dollar vs Rupee) 82.59 प्रति डॉलर पर खुलने के बाद और चढ़कर 82.57 प्रति डॉलर पर आ गया. यह पिछले कारोबारी सत्र की तुलना में 13 पैसे की बढ़त है. वहीं, आज शुरुआती कारोबार में रुपया डॉलर के मुकाबले 82.61 के निचले स्तर तक गया. इससे पहले कारोबारी सत्र यानी सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपया12 पैसे टूटकर 82.70 पर बंद हुआ था.

इस बीच, दुनिया की छह प्रमुख करेंसी के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की कमजोरी या मजबूती की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर इंडेक्स (Dollar Index) 0.16 प्रतिशत गिरकर 103.18 पर पहुंच गया.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com