स्पाइसजेट के यात्रियों को काफी इंतजार करना पड़ा था.
नई दिल्ली : नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने इस हफ्ते दिल्ली हवाई अड्डे पर हुई उस घटना को लेकर स्पाइसजेट से रिपोर्ट मांगी है, जिसमें बेंगलुरु जाने वाले विमान के यात्रियों को ‘एयरोब्रिज' पर काफी देर तक इंतजार करना पड़ा. डीजीसीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि नियामक इस घटना पर गौर कर रहा है और उसने विमानन कंपनी से इस संबंध में एक रिपोर्ट मांगी है. एक यात्री ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो और अपना अनुभव साझा किया था कि मंगलवार को दिल्ली हवाईअड्डे पर ‘एयरोब्रिज' पर सह-यात्रियों को काफी देर तक इंतजार करना पड़ा था. यह वाकया स्पाइसजेट की दिल्ली-बेंगलुरु उड़ान ‘एसजी 8133' के यात्रियों के साथ हुआ.
‘एयरोब्रिज' हवाई अड्डा के टर्मिनल से विमान के बीच एक पुल की तरह काम करते हैं.
बुधवार देर शाम स्पाइसजेट ने कहा कि मौसम की गड़बड़ी के कारण उड़ान में देरी हुई, जिसके कारण आने वाले चालक दल की ड्यूटी की समय सीमा पार हो गई थी.
स्पाइसजेट ने बुधवार को अपने बयान में कहा कि खराब मौसम और विमान की पिछली समय-सारिणी के कारण उड़ान में देरी हुई.
इसमें कहा गया, “इसके परिणामस्वरूप, आने वाला चालक दल बेंगलुरु के लिए बाद की उड़ान संचालित करने के वास्ते विधिक रूप से उपयुक्त नहीं था और इसके बाद दूसरी आने वाली उड़ान से चालक दल की व्यवस्था की गई जो ड्यूटी-समय सीमा के अनुसार थी.”
बयान के मुताबिक, चूंकि यात्रियों ने सुरक्षा जांच पूरी कर ली थी इसलिए उनसे ‘एयरोब्रिज' पर इंतजार करने का अनुरोध किया गया.
इसमें कहा गया है, “यात्रियों को पानी दिया गया था. वीडियो को बोर्डिंग गेट के बाहर शूट किया गया था, जिसकी पहुंच सीमित थी. उक्त उड़ान के सभी यात्रियों को ‘सर्विस रिकवरी वाउचर' प्रदान किए गए थे.”