खास बातें
- एयर इंडिया और हड़ताली पायलटों के बीच आज पांचवें दिन भी जारी गतिरोध के बीच डीजीसीए ने रात इंडियन पायलट्स गिल्ड (आईपीजी) के 11 पदाधिकारियों के खिलाफ नोटिस जारी किया।
नई दिल्ली: एयर इंडिया और हड़ताली पायलटों के बीच आज पांचवें दिन भी जारी गतिरोध के बीच डीजीसीए ने शनिवार को रात इंडियन पायलट्स गिल्ड (आईपीजी) के 11 पदाधिकारियों के खिलाफ नोटिस जारी किया। एयर लाइन प्रबंधन ने उनके उड़ान लाइसेंस को रद्द करने की मांग की जिसके बाद नोटिस जारी किया गया।
नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के सूत्रों ने कहा कि 11 पायलटों को जवाब देने के लिए एक हफ्ते का वक्त दिया गया है। एक दिन पहले ही एयर इंडिया ने नागर विमानन निदेशालय को पत्र लिखकर 11 आईपीजी पदाधिकारियों के लाइसेंस रद्द करने की मांग की थी। ये सभी उन पायलटों में शामिल हैं जिन्हें बर्खास्त कर दिया गया है।
डीजीसीए की कार्रवाई ऐसे वक्त में हुई है जब कम से कम 16 विमानों के उड़ान रद्द कर दिए गए जिनमें अधिकतर अंतरराष्ट्रीय उड़ानें थीं।