यह ख़बर 02 अगस्त, 2014 को प्रकाशित हुई थी

ऑनलाइन शॉपिंग में दिल्ली सबसे आगे : सर्वे

नई दिल्ली:

देश में ऑनलाइन शॉपिंग के बढ़ते आकर्षण के बीच इस मामले में दिल्ली सबसे आगे है। दिल्ली में एक साल पहले की तुलना में ऑनलाइन शॉपिंग का रुझान 67 प्रतिशत ऊंचा रहा, जो अन्य शहरों की तुलना में सबसे अधिक है।

उद्योग मंडल एसोचैम की एक अध्ययन रिपोर्ट में यह निष्कर्ष सामने आया है। रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में ऑनलाइन शॉपिंग के रुझान में सालाना आधार पर 67 प्रतिशत वृद्धि हुई, जबकि पिछले साल यह 58 प्रतिशत थी।

सर्वे में दिल्ली के बाद मुंबई (60 प्रतिशत), अहमदाबाद (52 प्रतिशत) और बेंगलुरु (50 प्रतिशत) का स्थान है। सर्वेक्षण में प्रमुख शहरों के 3,500 लोगों से बातचीत की गई।

एसोचैम महासचिव डीएस रावत ने ऑनलाइन खरीदारी के बढ़ते चलन के बारे में कहा कि सड़कों और बाजारों में बढ़ती भीड़, महंगा होता पेट्रोल, डीजल और रोजमर्रा की भाग दौड़ भरी जिंदगी के बीच मॉल अथवा बाजारों में जाने के लिए समय निकालना मुश्किल हो गया है।

अध्ययन के अनुसार कुल ऑनलाइन बिक्री में 20 से 25 प्रतिशत बिक्री मोबाइल और टैबलेट के जरिये हो रही है, जबकि ऐसे कुल बिक्री कारोबार में पिछले साल के मुकाबले 10 से 15 प्रतिशत तक वृद्धि हुई है।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com