यह ख़बर 18 सितंबर, 2014 को प्रकाशित हुई थी

डाटाविंड 2,000 रुपये में मुफ्त इंटरनेट वाला स्मार्टफोन पेश करेगी

नई दिल्ली:

कम कीमत के मोबाइल फोन बनाने वाली कंपनी ने कहा कि वह दिवाली से पहले 2,000 रुपये में आजीवन मुफ्त इंटरनेट सुविधा वाला स्मार्टफोन पेश करेगी। कंपनी ने अपनी बिक्री बढ़ाने के लक्ष्य से यह योजना बनाई है।

कंपनी ने कहा है कि 3.5 इंच के स्क्रीन वाला उसका नया फोन एंड्रायड आपरेटिंग सिस्टम पर आधारित होगा। फिलहाल कंपनी 3 प्रकार के स्मार्टफोन और 5 प्रकार के टेबलेट बनाती है। कंपनी हर महीने करीब 40,000 से 50,000 उपकरण बेचती है।

कंपनी के कार्यकारी उपाध्यक्ष रपिन्दर सिंह ने कहा, हम दिवाली से पहले 2,000 रुपये में स्मार्टफोन एवं कुछ अन्य डिवाइस पेश करने की योजना बना रहे हैं। हमने इस साल अपनी बिक्री दोगुनी करने का लक्ष्य रखा है। उन्होंने बताया कि कंपनी आजीवन मुफ्त इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए दूरसंचार सेवा कंपनियों से बातचीत कर रही है। हालांकि उन्होंने समझौता पूरा होने तक इसके बारे में ज्यादा जानकारी देने से इनकार किया।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

देश में मोबाइल फोन विनिर्माण के सवाल पर सिंह ने कहा कि कंपनी इसके लिए आक्रामक तरीके से काम कर रही है। यद्यपि उन्होंने इसके क्रियान्वयन अथवा इसकी समयसीमा के बारे में कुछ नहीं बताया।