मिस्त्री को टीसीएस के चेयरमैन पद से हटाया गया, इंडियन होटल्स ने भी ईजीएम बुलाई

मिस्त्री को टीसीएस के चेयरमैन पद से हटाया गया, इंडियन होटल्स ने भी ईजीएम बुलाई

खास बातें

  • टाटा संस के बोर्ड ने साइरस मिस्त्री को टीसीएस के चेयरमैन पद से हटाया
  • टीसीएस के नए चेयरमैन की नियुक्ति तक हुसैन चेयरमैन का पद संभालेंगे
  • टाटा संस के पास टीसीएस में 74 फीसदी की हिस्सेदारी है
मुंबई:

टाटा समूह की होल्डिंग कंपनी टाटा संस ने साइरस मिस्त्री को समूह की साफ्टवेयर कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सविर्सिज (टीसीएस) के चेयरमैन पद से हटा दिया. समूह की एक और कंपनी इंडियन होटल्स ने भी ऐसा करने के लिये कंपनी के शेयरधारकों की असाधारण आम बैठक बुलाई गई है.

टाटा संस के चेयरमैन पद से हटाने के कुछ सप्ताह बाद आज मिस्त्री को समूह की सबसे सफल कंपनी टीसीएस के चेयरमैन पद से भी हटा दिया गया. उनके स्थान पर इशात हुसैन को कंपनी का अंतरिम चेयरमैन बनाया गया है.

टीसीएस में टाटा संस की 73.26 प्रतिशत हिस्सेदारी है. टीसीएस ने नियामकीय जानकारी में कहा है कि टाटा संस ने शेयरधारकों की असाधारण आम बैठक बुलाई है जिसमें साइरस मिस्त्री को कंपनी के निदेशक पद से हटाने का प्रस्ताव लाया जायेगा. इसी तरह इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड के शेयरधारकों की भी असाधारण आम बैठक बुलाई गई है. इसमें इंडियन होटल्स की 28.01 प्रतिशत हिस्सेदारी है. इसमें भी मिस्त्री को कंपनी के निदेशक मंडल से हटाने का प्रस्ताव लाया जायेगा.

हुसैन टाटा समूह की कई कंपनियों में निदेशक हैं. वह टाटा स्टील और एयरकंडीशनिंग एवं इंजीनियरिंग कंपनी वोल्टास लिमिटेड में भी निदेशक हैं. टीसीएस में चेयरमैन पद पर नई स्थायी नियुक्ति होने तक वह कंपनी के चेयरमैन बने रहेंगे. टीसीएस ने नियामकीय सूचना में कहा है, ‘‘कंपनी को 9 नवंबर, 2016 का एक पत्र टाटा संस लिमिटेड से प्राप्त हुआ है जिसमें साइरस मिस्त्री के स्थान पर इशात हुसैन को तुरंत प्रभाव से कंपनी निदेशक मंडल का चेयरमैन नामित किया गया है. इसके साथ ही मिस्त्री अब कंपनी निदेशक मंडल के चेयरमैन नहीं रहे. अब हुसैन कंपनी के नये चेयरमैन हैं.’’
 

Tata Sons' Letter by NDTV on Scribd


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com