रुपया शुक्रवार को 23 पैसों की बढ़त लेकर खुला. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
मुंबई: स्थानीय शेयर बाजारों के सकारात्मक रुख के बीच शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में रुपया 23 पैसे की बढ़त के साथ 74.70 प्रति डॉलर पर पहुंच गया. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनियम बाजार में रुपया 74.76 प्रति डॉलर पर खुलने के बाद और मजबूत हुआ. बाद में यह 23 पैसे की बढ़त के साथ 74.70 प्रति डॉलर पर कारोबार कर रहा था.
बृहस्पतिवार को रुपया 74.93 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था. इस बीच, छह मुद्राओं की तुलना में डॉलर का रुख दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.08 प्रतिशत की बढ़त के साथ 91.74 पर पहुंच गया.
बता दें कि आज घरेलू शेयर बाजारों में उछाल के साथ शुरुआत हुई है और दोनों ही बेंचमार्क इंडेक्स पॉजिटिव नोट पर ट्रेड कर रहे थे. एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, एशियन पेंट्स और एचसीएल टेक के शेयरों में बढ़त से शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 150 से अधिक अंक चढ़ गया.
बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 160.43 अंक या 0.33 प्रतिशत की बढ़त के साथ 48,964.11 अंक पर पहुंच गया था. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 63.35 अंक या 0.43 प्रतिशत की तेजी के साथ 14,644.80 अंक पर कारोबार कर रहा था.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)