यह ख़बर 01 मई, 2013 को प्रकाशित हुई थी

कोयला घोटाला : कोयला मंत्रालय ने सीबीआई को 730 फाइल सौंपी

खास बातें

  • कोयला मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने केंद्रीय जांच ब्यूरो को करीब 730 फाइल और आवेदन फार्म सौपें हैं। हमारे पास 10 फाइल और दस्तावेज हैं जिसे हमने सीबीआई को लेने को कहा है।’’
नई दिल्ली:

कोयला मंत्रालय ने कोयला घोटाला मामले की जांच के लिये करीब 730 फाइल सीबीआई को सौंप दी है। साथ ही और जरूरी फाइल तथा दस्तावेज देने को तैयार है।

कोयला मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने केंद्रीय जांच ब्यूरो को करीब 730 फाइल और आवेदन फार्म सौपें हैं। हमारे पास 10 फाइल और दस्तावेज हैं जिसे हमने सीबीआई को लेने को कहा है।’’ कोयला घोटाला मामले में जरूरी दस्तावेज सीबीआई को नहीं देकर जांच में असहयोगात्मक रूख को लेकर उच्चतम न्यायालय ने कल मंत्रालय की खिंचाई की थी।

अधिकारी ने यह भी कहा कि कोयला मंत्रालय को नहीं मिल रही 28 फाइलों में से 25 मिल गयी हैं। ये 2004 से पहले की है। 730 फाइलों में ये 25 फाइलें भी शामिल हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उसने कहा, ‘‘फाइलों को तलाशने के लिये अधिकतम प्रयास किये जा रहे हैं। प्रयास अभी भी जारी हैं और हमने सीबीआई को हर संभव मदद के लिये निर्देश दिया है।’’