दस साल के गठजोड़ के बाद अलग होंगे सीएनएन-टीवी-18 ब्रॉडकास्ट

नई दिल्ली:

मीडिया कंपनी टीवी 18 ब्रॉडकास्ट लिमिटेड व केबल न्यूज नेटवर्क (सीएनएन) अपना गठजोड़ समाप्त करेंगे। उनका 10 साल पुराना ब्रांड लाइसेंसिंग समझौता अगले साल जनवरी में समाप्त हो रहा है और उसके बाद दोनों अलग हो जाएंगे।
 
बंबई शेयर बाजार को दी गई सूचना में अंग्रेजी समाचार चैनल चलाने वाली सीएनएन-आईबीएन ने कहा कि सीएनएन ब्रांड तथा सीएनएन समाचार सामग्री के उपयोग के लिए कंपनी और सीएनएन अपना 10 साल सफलतापूर्वक चला ब्रांड लाइसेंसिंग समझौता और समाचार सेवा व्यवस्था जनवरी 2016 में खत्म कर रहे हैं।
 
कंपनी के अनुसार, 'दोनों पक्षों ने समझौते को आगे नहीं बढ़ाने का निर्णय लिया है।' टीवी 18 समूह की कंपनी ग्लोबल ब्रॉडकास्ट न्यूज (जीबीएन) ने भारत में अंग्रेजी न्यूज चैनल सीएनएन-आईबीएन शुरू करने के लिए साल 2005 में सीएनएन टर्नर इंटरनेशनल के साथ ब्रांडिंग समझौता किया था। बाद में जीबीएन, आईबीएन 18 ब्राडकास्ट लि. बन गई और फिर टीवी 18 ब्राडकास्ट लि. हो गई।
 
पिछले साल मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज लि. ने नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट्स लि. में नियंत्रणकारी हिस्सेदारी ले ली। इसमें नेटवर्क 18 की अनुषंगी टीवी 18 ब्रॉडकास्ट लि. शामिल है। कंपनी ने यह सौदा स्वतंत्र मीडिया ट्रस्ट (आईएमटी) के जरिये 4,000 करोड़ रुपये में किया।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com