दिल्ली में सीएनजी 80 पैसे प्रति किलो सस्ती हुई, पीएनजी के दाम 70 पैसे प्रति इकाई घटे

दिल्ली में सीएनजी 80 पैसे प्रति किलो सस्ती हुई, पीएनजी के दाम 70 पैसे प्रति इकाई घटे

नई दिल्ली:

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सीएनजी की कीमतों में गुरुवार को 80 पैसे प्रति किलोग्राम की कटौती की गई। वहीं पाइप्ड कुकिंग गैस यानी पीएनजी के दाम 70 पैसे प्रति इकाई घटाए गए हैं। प्राकृतिक गैस कीमतों में 18 प्रतिशत की कमी आने के बाद यह कदम उठाया गया है।

दिल्ली में सीएनजी के दाम कल से 37.20 रुपये
दिल्ली में वाहनों के लिए सीएनजी के दाम कल से 37.20 रुपये प्रति किलोग्राम होंगे। इंद्रप्रस्थ गैस लि. (आईजीएल) ने एक बयान में यह जानकारी दी।

दिल्ली के आसपास के दाम
दिल्ली के आसपास के नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में सीएनजी के दाम 90 पैसे प्रति किलोग्राम घटाकर 42.60 रुपये प्रति किलोग्राम किए गए हैं। नई दरें आज मध्यरात्रि से लागू होंगी। आईजीएल ने कहा कि दिल्ली में सीएनजी के दाम सबसे कम हैं। आईजीएल ने घरेलू पीएनजी के दामों में भी कल से कटौती की घोषणा की है।

दिल्ली में उपभोक्ताओं को अब पीएनजी के लिए 24.65 रुपये प्रति एससीएम या प्रति इकाई की कीमत देनी होगी। अभी तक यह 25.35 रुपये प्रति इकाई थी। इस तरह पीएनजी के दामों में 70 पैसे प्रति इकाई की कटौती की गई है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उत्तर प्रदेश राज्य में अलग कर ढांचे की वजह से नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में पीएनजी की नई कीमत 26.15 रुपये प्रति इकाई होगी, जो अभी तक 27.05 रुपये प्रति इकाई है। यानी इसमें 90 पैसे प्रति इकाई की कटौती की गई है। आईजीएल क्षेत्र में करीब छह लाख परिवारों को पीएनजी की आपूर्ति करती है।